Skip to main content


Posts

युग्म शब्द

  युग्‍म शब्‍द परिभाषा –  युग्‍म का अर्थ- दो या जोडा होता है| ऐसे शब्‍द जो ध्‍वनि में समान उच्‍चारण वाले होते है लेकिन अर्थ अलग–अलग देते है । इन्‍हैं समश्रुति भिन्‍नार्थक या समध्‍वनि भिन्‍नार्थक कहा जाता है| ये शब्द सुनने में समान होते है लेकिन इनके अर्थ असमान होते है इसलिए इन्हें समानाभासी भिन्नार्थक शब्द भी कहते है| महत्वपूर्ण युग्म शब्द लिस्ट  (युग्म शब्द के उदाहरण) 1.  अनिल वायु अनल – अग्‍नि 2. अपेक्षा तुलना में उपेक्षा – तिरस्‍कार 3. अलि भँवरा अली – सखी 4.अविराम बिना रूके अभिराम – सुन्‍दर 5. अन्‍याय अनुचित अन्यान्य – दूसरे-दूसरे 6. अवलंब सहारा अविलंब – शीघ्र 7. अथक बिना रूके अकथ – जिसे कहा न जा सके 8. आसन बैठने का सथान आसन्‍न – पास में 9.उपकार भलाई अपकार – बुराई 10.आशक्‍त कमजोर आसक्‍त – मोहित 11. अंबा मां अंबु – पानी 12. अभय भय रहित उभय – दोनों 13. अचल पर्वत अचला – पृथ्‍वी 14. अवधि कालखण्‍ड अवध – एक क्षेत्र की भाषा 15. आदि आरंभ आदी- अभ्‍यस्‍त 16. अंश भाग अंस- कंधा 17. अंक गोद अंग- अवयव 18. अंतर भेद अंदर– भीतर 19. अंचल क्षेत्र ऑंचल– दुपटटा 20. अनु पीछे ...

📌

कृपया, अपने सभी भाई-बहन तक अपने इस Quiz App को शेयर करने का कष्ट करें