जयपुर जिला दर्शन

 

जयपुर जिला दर्शन - जयपुर जिले की सम्पूर्ण जानकारी




जयपुर जिले का सामान्य परिचय जयपुर नगर का निर्माण महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय द्वारा 18 नवंबर 1727 को विख्यात बंगाली वास्तुकार विद्याधर भट्टाचार्य के निर्देशन में 90 डिग्री कोण सिद्धांत पर करवाया था 

प्रिंस अल्बर्ट एडवर्ड (सम्राट एडवर्ड सप्तम) के जयपुर आगमन पर जयपुर नरेश सवाई रामसिंह द्वितीय ने जयपुर को 1863 ईस्वी में गुलाबी रंग से रंगवाया था इसीलिए जयपुर का नाम गुलाबी नगरी (पिंक सिटी) पड़ा

नोट : जयपुर जिले का पुनर्गठन कर दूदू, कोटपुतली - बहरोड व जयपुर ग्रामीण जिले बने 7 अगस्त 2023 को 

 जयपुर जिले के उपनाम/प्राचीन नाम : सिटी ऑफ आइसलैंड, गुलाबी नगर, पिंक सिटी, रंग श्री द्वीप, राजस्थान की राजधानी, पूर्व का पेरिस, हेरीटेज सिटी, वैभव द्वीप, पन्ना नगरी, दूसरा वृंदावन, रत्न नगरी, भारत का पेरिस

 जयपुर की अक्षांशीय स्थिति : 26 डिग्री 23 मिनट उत्तरी अक्षांश से 27 डिग्री का 51 मिनट उत्तरी अक्षांश तक

 जयपुर की देशांतरीय स्थिति : 74 डिग्री 55 मिनट पूर्वी देशांतर से 76 डिग्री 50 मिनट पूर्वी देशांतर तक।


जयपुर जिले के प्रमुख मेले एवं त्यौहार

 बाणगंगा मेला : यह मेला जयपुर के विराटनगर में वैशाख पूर्णिमा को भरता है।
 तीज की सवारी मेला : यह मेला जयपुर में श्रावण शुक्ल तृतीया को भरता है।
 गणगौर मेला : यह मेला जयपुर में चैत्र शुक्ला तीज एवं चौथ को भरता है।
 शीतला माता का मेला : यह मेला चाकसू जयपुर में चैत्र कृष्ण अष्टमी को भरता है।
 गधों का मेला : यह मेला जयपुर के सांगानेर क्षेत्र में आश्विन कृष्ण सप्तमी से आश्विन कृष्ण एकादशी तक भरता है।

 जयपुर जिले के प्रमुख मंदिर

शाकंभरी माता का मंदिर 

लक्ष्मी नारायण मंदिर (बिरला मंदिर) 

गलता जी तीर्थ

देवयानी, जयपुर

शीतला माता का मंदिर, चाकसू

श्री गोविंद देवजी का मंदिर

जगत शिरोमणि मंदिर, आमेर

जमवाय माता का मंदिर

गणेश मंदिर 

आमेर की शिला माता का मंदिर

ज्वाला माता का मंदिर

कल्कि माता का मंदिर

नकटी माता का मंदिर

खलकाणी माता का मंदिर

सिद्धेश्वर शिव मंदिर

चूलगिरी के जैन मंदिर

महामाई माता का मंदिर (रेनवाल की लोक देवी)

मंदिर श्री माताजी मावलियान 

बृहस्पति देव का मंदिर

पदम प्रभु मंदिर

चूलगिरी के जैन मंदिर

तारकेश्वर शिव मंदिर


जयपुर जिले के पर्यटन स्थल  :           जयगढ़ दुर्ग (जयपुर), आमेर का किला, नाहरगढ़ दुर्ग, माधोराज का किला, चोमू का किला, नाहरगढ़ जैविक वन्यजीव अभयारण्य, जमवारामगढ़ वन्यजीव अभयारण्य, संजय उद्यान मृगवन, जयपुर जंतुआलय, अशोक विहार मृगवन, कुलिश स्मृति वन (झालाना), सिसोदिया रानी का महल, सिसोदिया रानी का बाग, मांजी का बाग,  नाटाणी का बाग, रामनिवास उद्यान, कनक वृंदावन गार्डन, सिसोदिया रानी का बाग, जय निवास उद्यान, विद्याधर का बाग, विश्व वृक्ष उद्यान, जयपुर का हवामहल, सिटी पैलेस ऑफ जयपुर, आमेर का महल, जंतर मंतर वेधशाला, जल महल, शीश महल, अल्बर्ट हॉल म्यूजियम, मोती डूंगरी, पन्ना मीणा की बावड़ी, स्टेचू सर्किल, जमवारामगढ़ बांध, मोती डूंगरी, महाकवि बिहारी का महल, माधो निवास, प्रीतम निवास, जय निवास उद्यान, गैटोर की छतरियां, सवाई मानसिंह संग्रहालय, मुबारक महल, महारानी की छतरी, साल्ट म्यूजियम, मुगल गेट, केसर क्यारी, भारमल की छतरियां, छप्परवाड़ा बांध, जय निवास उद्यान आदि।

अन्य सभी जानकारियां अगले अपडेट में सांझा कर दी जायेगी