नवीनतम जिलों और संभाग से सम्बन्धित परीक्षा उपयोगी तथ्य

नवीनतम जिलों और संभाग से सम्बन्धित परीक्षा उपयोगी तथ्य

▪️रामलुभाया कमेटी की सिफारिश पर 17 मार्च, 2023 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में 3 नए संभाग और 19 जिले बनाने की घोषणा की

▪️4 अगस्त , 2023 को कैबिनेट ने नवीन जिले और संभाग बनाने की स्वीकृति दी

▪️5 अगस्त , 2023 को राजस्थान में 19 नए जिलों और 3 संभाग की अधिसूचना जारी हुई

▪️7 अगस्त, 2023 को राजस्थान के सभी नवीनतम जिलों और संभाग का उद्घाटन किया गया, अब राजस्थान में 50 जिले और 10 संभाग हैं
(7 अगस्त से अधिसूचना प्रभावी)

महत्वपूर्ण तथ्य

▪️प्रशासनिक और भौगोलिक तौर पर अपरिवर्तित संभाग - कोटा

▪️प्रशासनिक और भौगोलिक तौर अपरिवर्तित जिलों की संख्या - 14 (हनुमानगढ़, चूरू, सिरोही, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चितौड़ गढ़, कोटा, बारां, झालावाड़, बूंदी, दौसा व धौलपुर )

▪️अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित जिले - 05 (बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, अनूपगढ़ व श्री गंगानगर )

▪️अंतर्राष्ट्रीय और अन्तर्राज्यीय सीमा पर स्थित जिले - 02 (बाड़मेर, श्री गंगानगर)

▪️2 राज्यों के साथ सीमा बनाने वाले जिले - 04 (डीग, बांसवाड़ा, धौलपुर, हनुमानगढ़ )

▪️अन्तर्राज्यीय सीमा बनाने वाले जिले - 25
▪️अंतर्राष्ट्रीय व अन्तर्राज्यीय सीमा बनाने वाले जिले - 28

▪️अंतर्वती  जिले - 22

💫 जिन जिलों से अलग होकर नए बने जिले

1. बालोतरा बाड़मेर से

2. शाहपुरा भीलवाड़ा से

3. सांचौर जालोर से

4. सलूंबर उदयपुर से

5. खैरथल- तिजारा अलवर से

6. डीग भरतपुर से

7. डीडवाना - कुचामन नागौर से

8. दूदू - जयपुर से

9. जोधपुर शहर और ग्रामीण जोधपुर से

10. जयपुर शहर और ग्रामीण जयपुर से

11. अनूपगढ़ बीकानेर और श्री गंगानगर से

12. गंगापुर सिटी सवाईमाधोपुर और करौली से

13. केकड़ी अजमेर और पाली से

14. कोटपुतली व बहरोड़ जयपुर और अलवर से

15. नीम का थाना सीकर और झुंझुनूं से

16. फलोदी जोधपुर और जैसलमेर (केवल नोख क्षेत्र) से

17. ब्यावर, अजमेर, पाली, राजसमन्द और भीलवाड़ा से

▪️विभिन्न राज्यों के साथ सीमा बनाने वाले जिलों में परिवर्तन

▪️गुजरात के साथ अब जालोर की सीमा नहीं लगेगी, नवीन जिले सांचौर की लगेगी। (कुल 6 जिले सीमा बनाते हैं - सांचौर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और बाड़मेर )

▪️मध्यप्रदेश राज्य की सीमा के साथ जिलों के सम्बन्ध में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है, वहीं पुराने 10 जिलों की सीमा लगती हैं।

▪️उत्तरप्रदेश राज्य के साथ अब तीनों जिलों की सीमा लगती हैं, धौलपुर व भरतपुर के साथ- साथ अब डीग जिले की भी सीमा लगेगी।

▪️हरियाणा राज्य से जयपुर, सीकर और भरतपुर की सीमा हट गई हैं, उनके स्थान पर डीग , खेरथल, नीम का थाना और कोटपुतली - बहरोड़ की सीमा जुड़ी हैं।
(अब कुल 8 जिलों की सीमा लगती हैं - डीग, खैरथल, नीम का थाना, कोटपुतली - बहरोड़, अलवर, चूरू, झुंझुनू व हनुमानगढ़)

▪️पंजाब के साथ सीमा में भी कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। (श्री गंगानगर व हनुमानगढ़)

💫 अन्य महत्वपूर्ण जानकारी💫

▪️जयसमन्द झील - सलूंबर जिला

▪️पचपदरा झील - बालोतरा

▪️बीसलपुर बांध - केकड़ी

▪️लसाडिया का पठार - सलूंबर

▪️विश्व प्रसिद्ध तांबे की खान खेतड़ी - नीम का थाना

▪️राजस्थान के  जिले जिसमें नदी नहीं बहती है  - 03 (बीकानेर, चूरू और फलोदी)

▪️बर व शिवपुर घाट - ब्यावर

▪️नर्मदा नहर बहाव क्षेत्र - बाड़मेर व सांचौर

▪️घंघर नदी - अनूपगढ़ , श्री गंगानगर हनुमानगढ़

▪️बाप क्षेत्र - फलोदी

💫 सर्वाधिक जिलों वाले संभाग - जयपुर और अजमेर (7 जिले)

💫 सबसे कम जिलों वाला संभाग - बांसवाड़ा (3)